मिक्सर मशीन का पार्ट टूटकर सिर पर गिरा ,मौत
नोएडा । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अगाहपुर गांव के पास मिक्सर मशीन का पार्ट टूटकर एक श्रमिक के ऊपर गिर गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार उम्र 24 वर्ष मूल निवासी बिहार प्रांत यहां पर रहकर भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 20 तारीख को नीतीश अपने अन्य श्रमिक साथियों के साथ एक मिक्सर मशीन को लेकर अगाहपुर गांव के पास से जा रहा था, तभी मिक्सर मशीन का पार्ट टूटकर उसके सिर पर गिर गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए पहले नोएडा के जिला अस्पताल फिर बाद में दिल्ली के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।