जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में गूंज उत्सव का भव्य आयोजन
स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, बहुमुखी विकास, और आत्मनिर्भरता के संचार में निरंतर अग्रसर है। प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल के कुशल मार्गदर्शन में, विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
इसी कड़ी में, 22 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में ‘गूंज उत्सव’ (The Festive Mosaic) का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीआर के 22 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए आयोजित इस उत्सव में कुल 12 आर्ट, डांस और म्यूजिक की विभिन्न प्रस्तुतियों को शामिल किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने निर्णायक मंडल और विशिष्ट अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद, विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, वंदना और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। तत्पश्चात, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अनुभवी अध्यापकों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
आयोजन के अंत में जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की उपाधि से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर श्रीराम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, और तृतीय स्थान पर सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल व लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा रहे।
इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों में उत्साह भरा, बल्कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में सहभागी सभी ने इसकी सराहना की और इस तरह के आयोजनों के लिए जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल को बधाई दी।