दीपावली से पहले जल संकट: हरेंद्र भाटी की चेतावनी, नहीं सुधरी स्थिति तो करेंगे तालाबंदी
ग्रेटर नोएडा: आज, 22 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:15 बजे, सेक्टर बीटा वन के निवासियों ने पानी की आपूर्ति में गंभीर कमी का सामना किया। ग्राउंड फ्लोर पर भी पानी का प्रेशर बिल्कुल नहीं आ रहा है, जिससे दीपावली के मौके पर चल रहे सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
लोगों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है, और सभी घरों में साफ-सफाई का कार्य जोरों पर है। लेकिन, जब पानी ही नहीं होगा, तो सफाई कैसे होगी? हर साल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पानी का बिल बढ़ा दिया जाता है, जबकि पानी की नियमित और सुचारू आपूर्ति नहीं की जाती। शिकायत करने पर केवल दो दिनों के लिए पानी का प्रेशर दिया जाता है, और फिर स्थिति सामान्य रूप से बिगड़ जाती है।
इस संबंध में एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य व सेक्टर बीटा 1 निवासी हरेंद्र भाटी ने कहा, “यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो सभी सेक्टर वासियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी करने की कार्रवाई करनी पड़ेगी। अधिकारियों का यह कर्तव्य है कि वे जनता को समय पर और सुचारू रूप से जल व्यवस्था उपलब्ध कराएं। लेकिन, फॉर्मेलिटी के तौर पर अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं और अपने कार्य को जिम्मेदारी से निभाने में असफल रहते हैं।”
हरेंद्र भाटी ने प्राधिकरण के सीईओ से अपील की है कि जल संकट को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उनका यह कहना है कि यदि जल आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रेटर नोएडा के निवासियों के सब्र का बांध टूट जाएगा।
क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा, या दीपावली के पर्व पर पानी की किल्लत से लोग परेशानी में रहेंगे? यह देखना अब बाकी है।