बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: 23 अक्टूबर को दादरी में रोजगार मेले का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर, 21 अक्टूबर 2024
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 अक्टूबर 2024 को आर.बी. नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट (फार्मेसी), दादरी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि PAYTM, FRANKFINN, ZEPTO, HCL TRAINING AND STAFFING SERVICES, BLUE SMART, SYSKA ELECTRICAL MANAGEMENT ENTERPRISES, NAR-BRITON HEALTHCARE जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक, बीसीए, बीबीए, एमबीए और फार्मेसी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पद उपलब्ध होंगे।
अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे रोजगार संगम पोर्टल (ROJGAR SANGAM.UP.GOV.IN) पर पंजीकरण करके रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।