AIMT, ग्रेटर नोएडा ने SHRM के सहयोग से एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी), ग्रेटर नोएडा ने मानव संसाधन कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था – ” एआई इन एचआरएम ड्राइविंग इनोवेशन एंड कॉम्पिटेटिव ऐज”।
सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एआईएमटी के निदेशक एयर कमोडोर (डॉ.) जेके साहू ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया।
परिचयात्मक वक्तव्य में श्री जगप्रीत बरार डायरेक्टर लर्निंग सर्विसेस केपीएमजी : ने एचआरएम में उपयोग होने वाले एआई टूल्स के से छात्रों को अवगत कराया।
अपने व्याख्यान में नॉलेज एंड एडवाइजरी, बिजनेस हेड पीएसइ के डायरेक्टर श्री आशीष कौल ने एचआर सिस्टम और एआई को परिभाषित करने एवं आधुनिक दौर मे एआई के उपयोग के बारे में बात की।
श्री राजदीप सेहरावत एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डिलॉइट, ने ध्यान केंद्रित किया कि एचआर सिस्टम और एआई कितना महत्वपूर्ण है एवं किस प्रकार एआई हमारे काम करने के तरीके बेहतर कर सकता है।
सत्र का समापन डॉ अनुभव वर्मा, अकादमिक हेड द्वारा सभी वक्ताओं एवं अतिथियों को धन्यवाद देने क साथ हुआ।
कॉन्क्लेव को आगे बढ़ाते हुए प्लेनरी सेशन : “एच आर एम् प्रोसेसेज एंड प्रैक्टिसेज विथ ऐ आई “ का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत डा रूना मित्रा फाउंडर एवम डॉयरेक्टर पीपल टैलेंट इंटरनेशनल ने कॉर्पोरेट जगत में कुशलता की अहमियत पर प्रकाश डाला।
सत्र में श्री आशीष कुमार- सर्विस डेलिवरी मैनेजर , टीसीएस, ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग पर प्रकाश डाला।
कॉन्क्लेव का समापन एयर कमोडोर. (डॉ.) जेके साहू, निदेशक एआईएमटी एवं डॉ. बबीता भाटी, एरिया चेयर (एचआरएम/ओबी) एआईएमटी द्वारा सभी वक्ताओं एवं अथितियों को धन्यवाद देने क साथ हुआ।