जनता इंटर कॉलेज की छात्रा को अगवा करने की कोशिश, मोटरसाइकिल से कूदी बच्ची, मामूली चोटें, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा। 18 अक्टूबर 2024। थाना बिसरख के अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कक्षा-6 में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण की कोशिश हुई। जानकारी के अनुसार, छात्रा जनता इंटर कॉलेज, रोजा जलालपुर में परीक्षा देने के लिए घर से जा रही थी। रास्ते में अचानक एक अनजान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। छात्रा ने कुछ देर उस व्यक्ति से बात की और फिर उसकी बाइक पर सवार हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, स्कूल के पास पहुंचने के बाद मोटरसाइकिल चालक ने बाइक नहीं रोकी, जिससे बच्ची को खतरा महसूस हुआ। डर के मारे बच्ची मोटरसाइकिल से कूद गई, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के पिता ने तत्काल थाना बिसरख पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई शुरू की और बच्ची द्वारा बताए गए विवरण के आधार पर इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि बच्ची करीब 3 मिनट तक अनजान व्यक्ति से बात कर रही थी और फिर उसकी मोटरसाइकिल पर बैठकर स्कूल की तरफ जा रही थी।
घटना के बाद पुलिस ने 20-25 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। थाना बिसरख पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है और संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की स्थिति सामान्य है और जल्द ही इस घटना के पीछे के दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।