IEA ने यातायात पुलिस को सौंपा मांग पत्र: नो एंट्री से उद्यमियों को हो रहा है नुकसान!
ग्रेटर नोएडा: अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता संघ (IEA) के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिले में यातायात पुलिस उपायुक्त श्री यमुना प्रसाद से मिलकर सुबह और शाम को लगाए गए नो एंट्री के खिलाफ एक मांग पत्र सौंपा। IEA के उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा लगाए गए इन प्रतिबंधों से उद्यमियों को भारी नुकसान हो रहा है।
जॉइंट सेक्टर सेक्रेटरी सुशील शर्मा ने कहा, “जिले के ग्राहक अपने यहाँ इन्वेंटरी नहीं रखते हैं और बार-बार मटेरियल की मांग करते हैं। नो एंट्री के कारण मटेरियल की पहुंच में समस्या आ रही है।”
संस्था ने मांग की है कि 130 मीटर रोड और उससे जुड़े औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर से नो एंट्री को हटा लिया जाए, ताकि इकोटेक 1, 3, 6, 11, 12, 16, एक्सटेंशन, DMIC, साइट B, C, 4 सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापार सुगम हो सके। IEA की यह पहल उद्यमियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।