संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट और चोरी करने वाले 6 बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
ग्रेटर नोएडा। एक संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट और चोरी की वारदातें करने वाले 6 लोगों को थाना सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। पुलिस इनके द्वारा अपराध के रास्ते अर्जित की गई संपत्ति का भी पता लग रही है।
पुलिस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को एक संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के सरगना देवेंद्र शर्मा तथा गैंग के सदस्य मुकेश, सतपाल, धर्मेंद्र यादव, संतोष तथा फैय्याज के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक संगठित गिरोह बनाकर एनसीआर में लूटपाट और चोरी की वारदातें करते हैं। इनके खिलाफ पूर्व में दर्जनों मुकदमे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानो में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, तथा अपराध के रास्ते धन अर्जित करके बनाई गई चल अचल संपत्ति का भी पता लग रही है।