उ.प्र. रेरा ने जारी की नई पुस्तक: महत्वपूर्ण निर्णयों एवं एसओपी का संग्रह
लखनऊ/गौतमबुद्ध नगर, 18 अक्टूबर 2024: उ.प्र. भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने एक नई पुस्तक जारी की है, जिसका नाम है ‘उ.प्र. रेरा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्णयों एवं मानक संचालन प्रक्रिया का संग्रह’। यह पुस्तक रेरा के अध्यक्ष श्री संजय भूसरेड्डी ने 17 अक्टूबर 2024 को रेरा मुख्यालय में लॉन्च की।
इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों—जैसे बिल्डर्स, घर खरीदने वाले, एजेंट और बैंकों—को रेरा द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देना है। इससे हर कोई आसानी से समझ सकेगा कि रेरा से जुड़ने में क्या करना है और किस तरह काम करना है।
इसमें परियोजनाओं का पंजीकरण, विस्तार, रद्द करने के तरीके, और शिकायतों का निपटारा कैसे करें, जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। 10 सितंबर 2024 तक के सभी महत्वपूर्ण निर्णयों को एक जगह इकट्ठा किया गया है। इससे लोगों को रेरा के नियमों के अनुसार काम करने में मदद मिलेगी, और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
श्री भूसरेड्डी ने कहा, “यह पुस्तक सभी हितधारकों के लिए एक मार्गदर्शिका की तरह काम करेगी। इसके पढ़ने से किसी भी व्यक्ति को मदद की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वे आसानी से रेरा से जुड़े काम कर सकेंगे।”
पुस्तक में खासकर परियोजना पंजीकरण, जमीन के मालिकाना हक, और एजेंटों के लिए नियमों का विवरण दिया गया है। इससे लोग समझ सकेंगे कि कैसे अपनी शिकायतें दर्ज करानी हैं और उनका समाधान कैसे होगा।
यह पहल रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार लाने में मदद करेगी और सभी लोगों के बीच विश्वास बढ़ाएगी। यह पुस्तक रेरा के पोर्टल पर भी उपलब्ध है, जिससे सभी लोग, चाहे वो गाँव के हों या शहर के, इसका लाभ उठा सकेंगे।