दादरी पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का किया खुलासा
नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
सीओ दादरी निशांक शर्मा ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दीपक पुत्र फतेह सिंह, शाहरूख पुत्र सलीम, ओमप्रकाश पुत्र कंछित को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अक्टूबर माह में एक सेल्समैन से हथियार के बल पर हुए 80 हजार रूपए की लूट के मामले में लूटी गयी रकम में से सात हजार रूपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास से एनसीआर से लूटी हुई पांच मोटरसाइकिल व देशी तमंचा बरामद किया है। सीओ दादरी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी में लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार किया है।