समलैंगिक दोस्त ने फंसाया, 68 हजार, सोने की चेन और अंगूठी लूटी

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले युवक को ऑनलाइन डेटिंग एप ‘ग्राइंडर’ पर दोस्ती करना भारी पड़ गया। समलैंगिक दोस्त ने उसे अपने जाल में फंसाकर 68,000 रुपये नकद के साथ-साथ सोने की अंगूठी और चेन भी ठग ली। आरोपी ने पहले पीड़ित से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए और फिर उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसे दादरी के पास जंगल में छोड़कर फरार हो गया।

घटना का सिलसिला पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक की हाल ही में ‘ग्राइंडर’ एप के जरिये आरोपी रोहित श्रीवास्तव से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई और कुछ मुलाकातें भी हुईं। सोमवार को आरोपी ने पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया। पीड़ित बिना किसी संदेह के सोसाइटी के बाहर पहुंचा, जहां आरोपी ने अपनी कार में उसे बैठा लिया और दादरी की तरफ ले गया।

रास्ते में बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़ित से 68,000 रुपये ऑनलाइन अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके साथ ही उसने पीड़ित की सोने की अंगूठी और चेन भी उतरवा ली। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे जंगल में छोड़ दिया और खुद वहां से फरार हो गया। पीड़ित किसी तरह अपने आप को संभालते हुए मदद मांगने में सफल रहा।

सोसाइटी में मचा हड़कंप- इस घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया। व्हाट्सएप ग्रुप पर पीड़ित के अपहरण और लूट की खबर तेजी से फैल गई। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि उन्हें पहले सूचना मिली थी कि मूलरूप से कोलकाता निवासी पीड़ित को दोपहर 12 बजे के आसपास सोसाइटी के बाहर से अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उसकी सोने की अंगूठी, चेन और नकदी लूट ली गई।

सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना के बाद सभी को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि किसी भी अजनबी व्यक्ति के साथ लिफ्ट न लें। फिलहाल, बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की अपील पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन डेटिंग एप्स के जरिये बन रहे संबंधों में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, अनजान लोगों से व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई है।

यह भी देखे:-

सरकारी गनर के दम पर गुंडागर्दी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
Noida: पुलिस एनकाउंटर के दौरान दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
पकड़े गए बिल्डर की साईट से चोरी कर भाग रहे 7 बदमाश
फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, 150 से अधिक बेरोजगारों से ठगे ल...
बाइकर्स गैंग का बोलबाला, महिला से दिन दहाड़े लूटी चेन 
रिटायर्ड जज के बेटे से कार लूटने वाला बदमाश पंहुचा हवालात
एस्कॉर्ट एजेंसी के नाम पर देह व्यापार, ग्राहकों को फंसाकर लूटपाट  करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 
हत्या की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा
कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, दादरी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा जेवर कण्ड का वांटेड बावरिया, बहुत लम्बा है आपराधिक इतिहास
धारदार हथियार से युवक की गर्दन रेतकर हत्या
खेत में धान की पराली जलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लूट में वांटेड शातिर बदमाश को STF NOIDA ने पकड़ा
घर से लापता व्यक्ति का शव मिला
अवैध शराब और गांजा के साथ एक गिरफ्तार
लूटपाट व मर्डर के बाद बदमाशों ने 4 महिलाओं से किया गैंग रेप