श्री राम लीला साइट 4: भरत मिलाप व राम राज्यभिषेक की लीला का हुआ भव्य मंचन

श्री रामलीला कमेटी द्वारा ग्रेनो साईट चार में भरत मिलाप और राम राज्यभिषेक की लीला का भव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इस मौके पर रामलीला मंचन में श्री राम ने विभीषण का राजतिलक करवाया और हनुमान को अशोक वाटिका से सीता जी को लेने भेजा। सीता जी को लाने के बाद श्री राम ने उन्हें अग्नि परीक्षा देने का निर्देश दिया, जिससे लक्ष्मण क्रोधित हो उठे, लेकिन श्री राम ने उन्हें शांत किया। अग्नि परीक्षा के बाद, पुष्पक विमान से राम, लक्ष्मण, सीता, सुग्रीव, हनुमान और विभीषण अयोध्या की ओर प्रस्थान करते हैं।

मार्ग में वे ऋषि भारद्वाज का आशीर्वाद लेकर और मित्र गुह राज से मिलते हैं। माता सीता गंगा जी की पूजा करती हैं, और हनुमान नंदी ग्राम पहुंचकर भरत को यह शुभ समाचार देते हैं कि श्री राम अयोध्या लौट रहे हैं। यह सुनकर अयोध्या में हर्ष की लहर दौड़ पड़ती है और पूरे नगर में नाच-गान और खुशी का माहौल बन जाता है। भगवान श्री राम और भरत का मिलाप होते ही अयोध्या में उल्लास का वातावरण छा जाता है। इसके बाद श्री राम अपने गुरु वशिष्ठ और तीनों माताओं से मिलते हैं। गुरु वशिष्ठ द्वारा राजतिलक के आदेश के बाद, अयोध्या में श्री राम का भव्य राजतिलक संपन्न होता है।

इस शानदार आयोजन के साथ ही आज, 13 अक्टूबर को रामलीला मंचन का समापन हुआ।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व MLC मुकुल उपाध्याय जी, पूर्व विधायक फरीदाबाद नीरज शर्मा जी, और जज आर. बी. शर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि कमेटी सभी सहयोगकर्ताओं, प्रायोजकों, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यूपी सीडा, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड का आभार व्यक्त करती है। खास तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार की गई बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमेटी जिले के सभी अधिकारियों, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल का धन्यवाद करती है।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सदस्य थे: अध्यक्ष मनजीत सिंह, धर्मपाल भाटी, बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, के. के. शर्मा, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, अमित गोयल, अतुल जिंदल, गिरीश जिंदल, अनुज उपाध्याय, कमल सिंह आर्य, श्री चंद भाटी, मनोज यादव, सुभाष चंदेल, गजेंद्र चौधरी, अनिल कसाना, सुनील प्रधान, विकास भाटी, दीपक भाटी, राहुल नम्बरदार, प्रभाकर देशमुख, विशाल जैन, अरुण गुप्ता, सुरेंद्र तायल, विकास आर्य, रिंकू आर्य और प्रमोश मास्टर आदि।

इस भव्य आयोजन ने दर्शकों के बीच रामायण के प्रसंगों को जीवंत कर दिया, और पूरे क्षेत्र में इस रामलीला का विशेष प्रभाव देखने को मिला।

यह भी देखे:-

राजयसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने किया श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 रामलीला मंचन का उद्घाटन , कैकयी ...
श्री आदर्श रामलीला मंचन सूरजपुर में राम-जानकी मिलन और सीता स्वयंवर का भावुक मंचन
आदर्श रामलीला सूरजपुर : डॉ. महेश शर्मा ने देखा रामलीला मंचन: केवट संवाद ने दर्शकों का मन मोहा
श्रीराम मित्र मंडल रामलीला : दूल्हा बने प्रभु श्री राम, लोगों ने की पुष्पवर्षा
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा सेक्टर 62 रामलीला मंचन का कल से शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट रामलीला: मंथरा ने कैकेयी के कान भर राम को दिलाया वनवास
श्री रामलीला कमेटी ने मोक्षधाम में भोले शंकर की प्रतिमा के निर्माण कार्य के लिये किया भूमि पूजन
श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी रामलीला मंचन कल 29 सितम्बर से , जानिए क्या रहेगा ख़ास
श्रीराम मित्र मंडल रामलीला : अयोध्याय पहुंचे श्री राम, भरत ने सौंपा राज्य का भार , दीप जलाकर अयोध्य...
रामलीला मंचन की तैयारी में जुटी श्री रामलीला कमेटी
Greater Noida West: गौर सिटी रामलीला में शिव धनुष तोड़ सिया के हुए राम, गरजे परशुराम
ग्रेटर नोएडा : आज शाम तीन जगह धू-धू कर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, जानिए समय
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 रामलीला : लक्षण ने काटी शूर्पणखा की नाक
नारद मोह प्रसंग के साथ शुरू हुआ आदर्श रामलीला सूरजपुर का मंचन
श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : संजीवनी बूटी लेकर पहुंचे हनुमानजी, मूर्छित लक्ष्मण की बचाई जान
रबुपुरा रामलीला मंचन : बहन की नाक काटे जाने से क्रोधित रावण ने किया सीता का हरण