ग्रेटर नोएडा कालीबाड़ी में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की भावपूर्ण विदाई, ईकोफ्रेंडली विसर्जन के साथ पूजा का समापन
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा कालीबाड़ी के पंडाल में सिंदूर खेला की धूम रही और मां दुर्गा को विदा देकर प्रतिमा विसर्जन किया गया। इसी के साथ ग्रेटर नोएडा शारदीय सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का समापन ही गया।
इस परंपरा के दौरान ग्रेटर नोएडा में कोलकाता जैसा नजारा देखने को मिला। सुबह बड़ी संख्या में भक्त माँ दुर्गा का दर्शन करने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर – पाई स्थित कालीबाड़ी पहुंचे। दशमी के दिन बंगाली समाज की विवाहित महिलाओं ने सबसे पहले दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर पूजा अर्चना की फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाया। महिलाओं ने बताया , “सिंदूर खेला का बंगाली समाज में बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा अपने बच्चों भगवान गणेश, कार्तिकेय, देवी सरस्वती और लक्ष्मी के साथ अपने माता-पिता से मिलने जाती हैं और इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। दशमी के दिन देवी के अपने पति के घर लौटने का समय होता है और भक्त उनके माथे और पैरों पर सिन्दूर लगाकर और उन्हें पान और मिठाइयाँ चढ़ाकर उन्हें भव्य विदाई देना सुनिश्चित करते हैं। देवी माँ की विदाई भक्तों के लिए काफी भावुक कर देने वाला समय होता है।”
इस दौरान महिलाओं ने जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की बधाई दी और मां के सामने नाच-गाकर अपने सुहाग की रक्षा के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
इसके अलावा शांति जोल, विजय सम्मेलन भोज और धुनुची डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हज़ारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कालीबाड़ी परिसर में बने तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा का ईकोफ्रेंडली विसर्जन किया गया।
इस मौके पर कर्तिक कुमार, निहार रंजन कुमार, बिष्णु पड़ा कुमार, सुचित्रिता दास कुमार, माधब कुमार, देबकी कुमार, शंखा कुमार, सुभांकर के. कुमार, अजय कृष्णा कुमार, अनुपम देब कुमार, नबनिता कुमार, विजय कुमार, हिमांशु कुमार, बिप्लब कुमार, सुप्रिया कुमार, प्रियंका कुमार, संजय कुमार, रघुपति कुमार, अनीमेश कुमार, अमिताभ कुमार, प्रलेय कुमार, संदीप कुमार, सुभीर कुमार, सौरव कुमार, और डॉ. गोपीनाथ कुमार मौजूद रहे।