अर्पित तिवारी ने शारदा यूनिवर्सिटी में Kaizen Excellence Award 2024 के दौरान छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव, मिला विशेष सम्मान
अर्पित तिवारी ने शारदा यूनिवर्सिटी में Kaizen Excellence Award 2024 के दौरान छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव, मिला विशेष सम्मान
शारदा यूनिवर्सिटी में पी.एन.जी.आई संस्था द्वारा आयोजित Kaizen Excellence Award 2024 के अंतर्गत Prominent HR Consulting के निदेशक अर्पित तिवारी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्हें एचआर कंसलटिंग में नई तकनीक के प्रयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर, अर्पित तिवारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को एचआर के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों का लाभ उठाएं और अपने कौशल को विकसित करें। कार्यक्रम में कई कंपनियों के VP HR, HR Head, Plant Head और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में एचआर के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले जी पी राव, ऑंग्रिड इंडिया की एचआर हेड प्रद्युमन पांडे, पूजा तिवारी और कई अन्य प्रमुख लोगों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अर्पित तिवारी ने आयोजक पी.एन.जी.आई एवं शारदा यूनिवर्सिटी को शुभकामनाएं दीं।