राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्काइलाइन में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नॉलेज पार्क – 2 स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहा है। जिसके तहत फ्रैंटिक इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 11 दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला आयोजित किया जायेगा। फ्रैक्टिक इंफोटेक के निदेशक रोहित कुमार ने बताया कार्यशाला के दौरान वेब डेवलपमेंट, मोबाईल एप्पलीकेशन , डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तृत रूप से बताया जायेगा। इसमें कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्र भाग लेंगें। कार्यशाला में वेब डेवलपमेंट, मोबाईल ऍप्लिकेशन, डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया जायेगा।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के कार्यक्रम का उदघाटन स्काईलाइन के चेयरमैन एस.एल. वासवानी सुबह 10:30 बजे करेंगे। वहीं कॉलेज के निदेशक डॉ.आर. के. यादव मौजूद रहेंगे।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के संयोजक प्रोफेसर रूहानी ने बताया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम यह कार्यशाला 12 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगा।