आदर्श रामलीला सूरजपुर मंचन: श्री राम और माँ सीता का आकर्षक आमना-सामना
सूरजपुर, 6 अक्टूबर 2024* – श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन की शुरुआत आरती से हुई, जिसमें भगवान श्री राम जी की भव्य बारात निकाली गई और श्री राम-जानकी विवाह का सुंदर मंचन हुआ। राजा दशरथ के राज्याभिषेक की घोषणा और केकई के कोप भवन प्रसंग को कलाकारों ने भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक भावविभोर हो गए।
रामलीला का यह मंचन बराही मंदिर मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि यह रामलीला 2 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर को दशहरा विजय महोत्सव के दौरान रावण दहन के साथ संपन्न होगी। महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि मेले और रामलीला मंचन को देखने के लिए रविवार को भारी संख्या में दर्शक उमड़े। मेले में बच्चों ने झूले का आनंद लिया, वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों और घरेलू सामानों के स्टॉल से खरीदारी की।
मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात रहे। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सतवीर भाटी, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, के पी कसाना, एडवोकेट हिरदेश भाटी, जगवीर भाटी, संजीव बैसला, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला और अन्य पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि इस वर्ष का रामलीला मंचन अद्वितीय है, जिसमें कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकारी ने दर्शकों का मन मोह लिया।