साइट 4 श्री रामलीला मंचन: सीता ने उठाया धनुष, श्री राम ने किया अहिल्या का उद्धार

ग्रेटर नोएडा – श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव के तीसरे दिन का मंचन साइट 4, ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर लीला मंचन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि हमें श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को रामलीला जैसे कार्यक्रम जरूर देखने चाहिए।

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि आज की लीला में श्री राम और लक्ष्मण, ऋषि विश्वामित्र के साथ आश्रम वासियों की पीड़ा सुनते हैं। फिर जनक का दूत ऋषि विश्वामित्र को जनकपुरी के यज्ञ में आमंत्रित करता है, जिसके बाद तीनों जनकपुरी की ओर प्रस्थान करते हैं। यात्रा के दौरान, श्री राम द्वारा गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार होता है। इसके बाद, वे जनकपुरी में पहुँचते हैं, जहां राजा जनक उनका स्वागत करते हैं। जनकपुरी में बाजार का आनंद लेने के बाद, श्री राम और लक्ष्मण पुष्प संग्रह के लिए वाटिका में जाते हैं। वहीं पर सीता जी से उनकी भेंट होती है, जो गौरी पूजन के लिए सखियों के साथ आई होती हैं।

सहायक महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि कल, 7 अक्टूबर को बहुत सुन्दर लीला मंचन होगा, जिसमें धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, जनकपुर में बारात का स्वागत, राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न का विवाह और विदाई समारोह का मंचन किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने जानकारी दी कि कल की लीला में नगरवासियों को अद्वितीय दृश्य देखने को मिलेगा, जिसमें 55 फीट के धनुष को 50 फीट की ऊंचाई पर खंडित किया जाएगा। यह अद्भुत दृश्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह, धर्मपाल प्रधान, बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, हरेंद्र भाटी, के.के. शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, अतुल जिंदल, गिरीश जिंदल, सुनील प्रधान, श्यामवीर भाटी, श्रीचंद भाटी, मनोज यादव, सुभाष चंदेल, अनिल कसाना, अनुज भारद्वाज, मोनू अग्रवाल, विकास, रिंकू, दीपक, टी.पी. सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

श्री राम मित्र मंडल : छल से सीता का हरण कर ले गया रावण
शिवलीला के मंचन के साथ धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई ग्रेटर नोएडा का आगाज
रबूपुरा रामलीला में भरत को राज राम को मिला बनवास
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 रामलीला : राम ने खाए शबरी के झूठे बेर
श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर : अंगद का पैर नहीं डिगा पाया रावण, दर्शक हुए खुश
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा: बाली सुग्रीव युद्ध देख रोमांचित हुए दर्शक, हनुमान जी ने जलाई...
बड़ी सफलता : दादरी पुलिस ने 10 लाख की अवैध शराब पकड़ा , एक गिरफ्तार
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई : धूमधाम से निकली रामबारात, माता सीता की विदाई का दृश्य देख नम ...
श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा का भूमि पूजन 8 सितम्बर को , जानिए पूरा कार्यक्रम
श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला :  राम जन्म से अयोध्या मे खुशी की लहर
श्री धार्मिक रामलीला मंचन : राम ने तोड़ा शिव धनुष, परशुराम हुए नाराज, लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख दर्श...
श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 रामलीला मंचन : लंका में छिड़ा राम- रावण युद्ध, मेघनाथ के प्रहार से लक्ष्म...
श्री राम मित्र मंडल रामलीला नोएडा: कुम्भकरण, मेघनाद एवं अहिरावण का हुआ वध
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 द्वारा भव्य मंचन का शुभारंभ गणेश वंदना से, नारद मोह प्रसंग ने जीता दर्शकों...
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , बाली सुग्रीव युद्ध देख रोमांचित हुए दर्शक, प्रभु राम की तीर स...
गणेश वंदना के साथ श्री राम मित्र मंडल नोएडा की रामलीला मंचन का हुआ शुभांरभ