श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के मंचन में अहिल्या उद्धार के दृश्य ने मोहा मन
नोएडा, 5 अक्टूबर: सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के तीसरे दिन दर्शकों ने अद्भुत और भावनात्मक दृश्यों का आनंद लिया। मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता, दर्जा प्राप्त मंत्री, और योगेंद्र शर्मा, अध्यक्ष फोनरवा, ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, और महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
अहिल्या उद्धार का दृश्य छाया मुख्य आकर्षण
रामलीला की शुरुआत में ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में राजा जनक के दूत का आगमन दिखाया गया, जो ऋषि को सीता स्वयंवर का निमंत्रण देने आए थे। इसके बाद राजा जनक के यज्ञ और सीता के जन्म की कथा को भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। राजा जनक को यज्ञ के दौरान धरती से मिली सुंदर कन्या को सीता नाम देकर अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार करने का दृश्य दर्शकों को भावुक कर गया।
इसके बाद, भगवान राम और ऋषि विश्वामित्र के निर्जन वन की यात्रा के दौरान अहिल्या उद्धार का दृश्य प्रस्तुत किया गया। रामजी के चरणों का स्पर्श पाकर पत्थर की शिला से प्रकट हुई अहिल्या ने भगवान राम के चरणों में लिपटकर उनसे क्षमा मांगी। यह दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर गया।
जनकपुर में राम-लक्ष्मण का आगमन और सीता द्वारा गौरी पूजा
अगले दृश्य में राम और लक्ष्मण, जनकपुर के बाजार में पहुंचे जहां उन्होंने सजी-धजी दुकानों और मिठाइयों का आनंद लिया। इसके बाद, माता सीता को मनचाहे वर के लिए माता गौरी की पूजा करते हुए दिखाया गया, जिसमें उन्होंने राम को अपना वर रूप में पाने की प्रार्थना की। इस भावुक और सुंदर दृश्य ने तीसरे दिन की लीला का समापन किया।
अगले दिन की लीलाएं होंगी रोमांचक
कल, 6 अक्टूबर को रामलीला में राजा जनक द्वारा राजाओं का स्वागत, धनुष भंग का प्रयास, लक्ष्मण का जनक पर क्रोध, रावण का विवाह मंडप में आगमन, राम द्वारा धनुष भंग, परशुराम का क्रोध और वरमाला जैसे प्रमुख प्रसंग मंचित किए जाएंगे।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।