ग्रेटर नोएडा 22 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव : विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी युवाओं को करेंगे सम्बोधित , सीएम योगी करेंगे उद्धघाटन
ग्रेटर नोएडा (शशांक सिन्हा) : स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे राष्टीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये युवाओं की संबोधित करेंगे। इसके लिए विश्विद्यालय के इंडोर स्टेडियम में मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ 10:15 बजे गौतमबुद्ध विश्विद्यालय पहुंचकर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और महोत्सव में भाग ले रहे युवाओं को संम्बोधित करेंगे। जिले के एनसीसी और एनएसएस के 1500 युवा कैडेट्स और अन्य 1 हज़ार लोग मौजूद रहेंगे।
बता दें इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी ग्रेटर नोएडा स्तिथ गौतमबुद्धा विश्वविद्यालय कर रहा है जिसका आयोजन नेहरु युवा केंद्र संगठन करने जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत कर रहे हैं। सीएम योगी का गौतमबुद्धनगर में पिछले 20 दिन में तीसरा दौरा है |
इस महोत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री युवा मामला राजवर्धन सिंह राठौर, पर्यटन व संस्कृति मंत्री डा. महेश शर्मा पहुंचेंगे| इसके अलावा भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर , योग गुरु बाबा रामदेव समेत बड़ी संख्या में वीआइपी भाग लेने की संभावना हैं।
इधर सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पूरे विश्वविद्यालय को किले में तब्दील कर दिया गया है। इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री का मंच एसपीजी के मुताबिक बनाया जा रहा है। मंच के आस पास 15 मीटर तक किसी को आने की अनुमति नहीं होगी।
शिकागो के भाषण पर नाटक :
स्वामी विवेकानंद के 1893 में शिकागो में दिए पहले भाषण पर नैशनल यूथ फेस्टिवल में एक नाटक का मंचन किया जाएगा। इससे अलग- अलग अतिथियों के संबोधन और छात्रों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अलावा खेल व अन्य आयोजन किया जायेगा।