श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा भव्य राम जन्म महोत्सव: परिवार संग रामलीला में सीखें राम की लीलाएं : अनिल सिंह
नोएडा, 4 अक्टूबर 2024 – श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ नोएडा विधायक पंकज सिंह के बड़े भाई अनिल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। अनिल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “रामलीला एक ऐसा मंच है जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है, इससे बच्चों को हमारी पुरानी परंपराओं और संस्कृति के बारे में सीखने का अवसर मिलता है। हमें बच्चों को रामलीला दिखाने जरूर लाना चाहिए ताकि हम अपनी धरोहर को जीवित रख सकें।”
राम जन्म महोत्सव की धूमधाम दूसरे दिन की रामलीला में राम जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नन्हे कलाकार द्वारा भगवान राम का अद्वितीय रोल निभाया गया, जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए। रामलीला के वाचक पंडित कृष्ण स्वामी ने श्री राम जन्म, गुरु वशिष्ठ द्वारा नामकरण संस्कार और बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। इसके साथ ही विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण के वनगमन तथा ताड़का वध और शुभहू वध की लीला का भी सुंदर मंचन किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रामलीला के इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित त्यागी, धर्मेंद्र चौहान, महेश अवाना, कार्तिक मिश्रा और राम अवतार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने रामलीला का आनंद लिया और सभी कलाकारों की सराहना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
समिति के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका आयोजन समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल (सीएमडी, प्रिया गोल्ड), वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, वाइस चेयरमैन पूनम सिंह, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघल, पंडित कृष्णा स्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता और गौरव कुमार यादव सहित अन्य प्रमुख सदस्यों ने इस भव्य आयोजन में अपनी विशेष भूमिका निभाई। उनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में डॉक्टर एसपी जैन, नरेश कुछल, सुनील गुप्ता, सुशील सिंघल, महेश गुप्ता (इंदिरापुरम), राकेश सिंगला, जगनेश भारद्वाज, योगेंद्र शर्मा, वीरेंद्र गर्ग, महेश चंद्र अग्रवाल, वीके राणा, मूलचंद गुप्ता, सौरभ गोविल, कुलदीप कटियार, राजीव कपूर, सुमित शर्मा, संजीव अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अगले दिन की प्रस्तुतियां कल की रामलीला में “अहिल्या उद्धार,” “सीता स्वयंवर,” और “लक्ष्मण-परशुराम संवाद” जैसे प्रसंगों का मंचन किया जाएगा, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रामलीला की भव्यता इस आयोजन में आधुनिक तकनीक और परंपरागत मूल्यों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला। बहु-मंचीय ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था के साथ यह कार्यक्रम और भी विशेष बन गया। दर्शकों ने पूरे परिसर में “जय श्री राम” के जयकारे लगाए और रामलीला की लीलाओं का भरपूर आनंद लिया।
संक्षेप में: रामलीला की यह प्रस्तुति पूरे नोएडा क्षेत्रवासियों के लिए एक विशेष सांस्कृतिक अनुभव है, जिसमें पूरे परिवार को भगवान राम की लीलाओं से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलता है।