पूरी लगन व दृढ़ इच्छा से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता – विजय भाटी (जिलाध्यक्ष भाजपा )
ग्रेटर नोएडा : भाजपा जिला इकाई आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को अल्फा एक सेक्टर के सामुदायिक केंद्र पर बैठक का आयोजन कर पार्टी ने रणनीति तय की।
जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने मंडल अध्यक्ष व इकाई के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पूरी लगन व दृढ इच्छा से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। जनता के कार्यों में सहभागिता बढ़ाने एवं युवा मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास करें। मंडल अध्यक्ष सतीश गुलिया ने कहा कि सेक्टर में वोट बनवाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता तेजी से काम कर रहे हैं। इस मौके पर महामंत्री महेश शर्मा, जिला विस्तारक अंशुल गोयल, जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश नागर, आनंद भाटी, कर्मवीर आर्य, सतीश गुलिया, जितेंद्र भाटी, सत्यपाल शर्मा, विनोद शर्मा, रकम भाटी, सुनील आदि मौजूद रहे।