YAMUNA AUTHORITY : नोएडा एयरपोर्ट के पास 45 दिन में तैयारी होगी फिनटेक सिटी की डिजाइन
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे सिटी के सेक्टर-13 में बसाई जाने वाली फिनटेक सिटी की स्टडी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) कुशमैन एंड वेकफील्ड इंडिया तैयार करेगी। सलाहकार कंपनी के लिए आगे आई पांच कंपनियों की आर्थिक बिड खोली गई। चयनित कंपनी को 45 दिनों में डीपीआर सौंपनी होगी। इस पर 1 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके बाद विकासकर्ता कंपनी का चयन किया.
फिनटेक सिटी को सिंगापुर और दुबई की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यीडा सिटी के सेक्टर-13 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 250 एकड़ में फिनटेक सिटी बसाए जाने की तैयारी चल रही है। प्रथम चरण में 100 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसके लिए सलाहकार कंपनी का चयन करने के लिए निकाली गई आरएफपी (रिक्यूक्व फॉर प्रपोजल) में सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्रैक्टेवल इंजीनियरिंग प्राइवेट, जोन्स लैंग लासले प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स इंडिया प्राइवेट
फिनटेक सिटी की सलाहकार कंपनी के लिए कुशमैन एंड वेकफील्ड इंडिया का चयन कर लिया गया है। कंपनी 45 दिन में डीपीआर तैयार करेगी।
उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यीडा की फिनटेक सिटी को दुबई और सिंगापुर की फिनटेक सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना
प्राधिकरण | लिमिटेड, कुशमैन एंड वेकफील्ड इंडिया, वायंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट
प्राधिकरण ने किया फिनटेक सिटी की सलाहकार कंपनी का चयन
■ कुशमैन एंड वेकफील्ड कंपनी तैयार करेगी डीपीआर
डीपीआर व स्टडी रिपोर्ट पर खर्च होंगे 1. 12 करोड़ रुपए प्रथम चरण में 100 एकड़ विकसित की जाएगी फिनटेक सिटी
में लिमिटेड आगे आई थीं। तकनीकी बिड के बाद बुधवार को आर्थिक बिड खोली गई। सबसे कम बोली लगाकर कुशमैन एंड वेकफील्ड इंडिया ने बाजी मार ली है। कंपनी 45 दिन में स्टडी रिपोर्ट और डिटेल प्राजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। फिनटेक सिटी को किस मॉडल पर विकसित किया जाना सही होगा, क्या- क्या सुविधाएं होंगी, इस तरह की कंपनियां होंगी, इसका पूरा खाका तैयार किया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद प्राधिकरण आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।