डॉ. महेश शर्मा ने किया श्री सनातन धर्म रामलीला का शुभारंभ, गणेश पूजन से शुरू हुआ भव्य मंचन
ग्रेटर नोएडा, 03 अक्टूबर 2024: श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित 39वीं रामलीला का शुभारंभ आज गणेश पूजन के साथ हुआ। रत्नाकर ड्रामैटिक आर्ट प्रोडक्शन, दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत इस मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि महेश शर्मा, विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, डॉक्टर वीएस चौहान, टी एन चौरसिया, संजय बाली, अतुल मित्तल, विपिन मल्हन, सुशील भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज की लीला के आकर्षक प्रसंग:
1. शिवजी की तपस्या और अघोरी नृत्य: शिवजी की तपस्या के दौरान पार्वती आरती करती हैं और नारद मोह की कथा सुनती हैं, जिससे एक अद्भुत दृश्य का निर्माण होता है।
2. नारद की दिव्य एंट्री: नारद ऊपर से प्रवेश करते हैं और नीचे प्रकृति का व्याख्यान कर तपस्या में लीन हो जाते हैं।
3. इंद्र दरबार का धमाकेदार दृश्य: इंद्र के सिंहासन का डगमगाना, कामदेव द्वारा नृत्य में प्रयास और फिर कामदेव का अभिमान टूटना इस दृश्य का मुख्य आकर्षण रहा।
4. नारद का अहंकार: कामदेव को हराने के बाद नारद में घमंड आ जाता है और वे हिमगिरि की गाथा को दुनिया तक पहुंचाने के लिए उत्सुक होते हैं।
5. शिव-नारद संवाद: शिव और नारद के बीच का संवाद दर्शकों को भावुक कर गया, जब शिव ने नारद को वैकुंठ जाने से रोका।
6. विष्णु और लक्ष्मी संवाद: विष्णु और लक्ष्मी के बीच के संवाद ने मंचन में नयापन लाया, जिसके बाद योगमाया को श्री नगर निर्माण का आदेश दिया गया।
7. नारद का सुंदर नगर भ्रमण: नारद सुंदर नगर का दर्शन करते हैं, सिल निधि महल में प्रवेश करते हैं और विश्व मोहिनी के स्वयंवर की योजना बनाते हैं।
इन सभी दृश्यों ने रामलीला मंचन को अत्यधिक मनोरंजक और जीवंत बना दिया, जिसमें खासतौर पर शिव-नारद संवाद और इंद्र दरबार के नृत्य ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।