“राष्ट्र का निर्माण आत्म अनुशासन से ही संभव” – सौम्य श्रीवास्तव, गांधी-शास्त्री जयंती पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा, “राष्ट्र का निर्माण आत्म अनुशासन से ही संभव है, और स्वतंत्रता का यही असली अर्थ है।”
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर राष्ट्रध्वज के समक्ष राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई, जिसमें सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज और गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्रों ने धार्मिक और राष्ट्रीयता से प्रेरित गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने “जय जवान, जय किसान” और “स्वच्छता” थीम पर आधारित नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। तीसरी कक्षा के छात्र केशव की नृत्य प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा गया। शिक्षिका सुधा सिंह ने युवाओं को प्रेरित करने वाली अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की।
योगानुसंधान संस्थान, हापुड़ की टीम ने योग शिक्षक मोहित शर्मा के नेतृत्व में योग और भक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें स्वस्थ जीवन के महत्व पर जोर दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सभी छात्रों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, आईआईटी धनबाद में दाखिला पाने वाले छात्र दीपक कुमार चौहान को सम्मानित किया गया, और उनकी उपलब्धि पर उनके पिता ने यह सम्मान ग्रहण किया।
इसके अलावा, सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की दो छात्राओं, नीरू सिंह और संजना सिंह, को नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में दाखिला प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। एचसीएल फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, एचसीएल फाउंडेशन द्वारा कराए गए नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छता का महत्व समझाया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा, “स्वतंत्रता का अर्थ है कि अब हमें अपने और अपने देश का ध्यान रखना होगा। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को हम तभी समझ सकते हैं, जब हम उन्हें आत्मसात करें।” कार्यक्रम का संचालन ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने किया, और अंत में एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राधिकरण के महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, जीएम नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी अभिषेक पाठक, नवीन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।