यमुना प्राधिकरण कार्यालय में गांधी-शास्त्री की जयंती मनाई गई: “उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर सच्ची श्रद्धांजलि दें” – डॉ. अरुण वीर सिंह
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 110वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह और अन्य अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई दी। डॉ. सिंह ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तैने कहिये जो पीर परायी जाने रे” की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हम अपने कार्यों और व्यवहार में इस भजन की पंक्तियों को आत्मसात करते हुए आगंतुकों और किसानों की समस्याओं का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना शुरू कर दें, तो यह इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके साथ ही, उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी और कार्यों के प्रति उनकी ईमानदारी के सिद्धांतों को अपनाने का भी आग्रह किया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह के अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया और शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त बिशम्बर बाबू, उप महाप्रबंधक वित्त अशोक कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।