जगत फार्म व्यापार मंडल का स्वच्छता ही सेवा अभियान: आयुक्त के नेतृत्व में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता का संकल्प
ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म व्यापार मंडल ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया, जिसमें आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया।
सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व संजीव कुमार मिश्रा (आयुक्त), निशा वर्मा (संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी, गौतमबुद्ध नगर) और जगत फार्म व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भी भाग लेकर सड़क पर झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर पॉलीथिन मुक्त भारत की आवश्यकता और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी का सपना एक स्वच्छ भारत था, और हम सभी को मिलकर इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।”
स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सड़क, गली और मोहल्लों की सफाई की, और इस दौरान स्वच्छ भारत बनाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में व्यापारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
इस अवसर पर मनजीत सिंह, मुकुल गोयल, हरेन्द्र भाटी, अशोक कुमार शर्मा, चाचा हिंदुस्तानी, सुकेंद्र यादव, शुभम् गोयल, संदीप भाटी, और सीजीएसटी विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।