गौतमबुद्ध नगर पुलिस का सराहनीय कार्य: विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

नोएडा, 2 अक्टूबर 2024: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने वीओआईपी कॉल, टीएफएन, और सॉफ्टफोन का इस्तेमाल कर विदेशी नागरिकों से अवैध तरीके से पैसा कमाने का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 लैपटॉप, 24 मोबाइल फोन, 98 हजार रुपये नकद, और कई अन्य तकनीकी उपकरण बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त नोएडा के सेक्टर-100 स्थित सी-234 में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। उनके द्वारा विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर पर फर्जी लिंक भेजे जाते थे और ईमेल ब्लास्टिंग के जरिए उन्हें पे-पाल और एमेज़ॉन जैसी बड़ी कंपनियों से ऑर्डर रद्द करने का झूठा संदेश भेजा जाता था। इसके बाद, टेक सपोर्ट के नाम पर एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी प्रदर्शित कर दिया जाता था, जिससे पीड़ित मदद के लिए कॉल करते थे।

अपराध का तरीका:
अभियुक्त विदेशी नागरिकों के सिस्टम को ‘एनीडेस्क’ जैसी एप्लिकेशन के माध्यम से नियंत्रित कर लेते थे और पीड़ितों से उनके बैंक खाते और अन्य व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते थे। बाद में, उनसे हजारों डॉलर के गिफ्ट कूपन और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसे ऐंठे जाते थे, जिन्हें आरोपी नकद में बदल लेते थे और आपस में बांट लेते थे।

बरामदगी का विवरण:
पुलिस ने मौके से 18 लैपटॉप, 14 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन, 98 हजार रुपये नकद और 5 वाहन (जिसमें 3 चार पहिया और 2 दोपहिया वाहन शामिल हैं) बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त:
गिरफ्तार अभियुक्तों में विनीत सिंह (देवरिया), पीयूष मौर्य (बरेली), अमित कुमार (फरीदाबाद), संजू ग्वाला (पश्चिम बंगाल), और हिमांशु कुमार (चंडीगढ़) जैसे कई राज्यों के लोग शामिल हैं।

थाना सेक्टर-39 पुलिस की कार्रवाई:
यह कार्रवाई थाना सेक्टर-39 के निरीक्षक रोहित मलिक के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम के सदस्यों ने अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 580/24 धारा 61(2)/318(4)/319(2) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस की इस महत्वपूर्ण सफलता को लेकर स्थानीय निवासियों और प्रशासन ने भी सराहना की है। पुलिस अब इन अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

 

यह भी देखे:-

UPITS 2024 का दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, दूसरे दिन 18,000 से अधिक खरीदार और 40,000 से अधिक आ...
उत्तर प्रदेश के हुनर को मिल रहा है वैश्विक पहचान, इंटरनेशनल ट्रेड शो में कौशल विकास मिशन का पवेलियन...
लूट, हत्या, बलात्कार के मामले में कोर्ट से सजा पाने के बाद फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ ने पकड़ा
आतंकी हमले के विरोध में ABVP ने निकाला कैंडल मार्च, देशद्रोहियों को दी कड़ी चेतावनी
शिव जयंती उत्सव पर, "गीता - जीवन का एक तरीका" पर एक चर्चा का आयोजन किया
यमुना प्राधिकरण में बनेगा यूनिवर्सिटी हब, 6 विश्वविद्यालय की स्कीम लॉन्च
56वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला– ऑटम 2023 एवं आईएचजीएफ दिल्ली मेला- फर्नीचर 2023 का आगाज 12 अक्टूबर से
जनसख्या नियंत्रण क़ानून लागू किया जाये : वेद नागर
वर्ष 2022 की अपेक्षा इस वर्ष नोएडा में 21 प्रतिशत अपराध हुआ कम
दिल्ली-एनसीआर: वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार, 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा एक्य...
25 नवंबर को तीनों प्राधिकरणों की तानाशाही के खिलाफ महापंचायत, सतीश कनारसी बोले- अधिकारों के लिए निर्...
कुट्टू के आटा से फूड प्वाइजनिंग का मामला, डीएम मनीष वर्मा के निर्देश पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही...
चलती कार में लगी भीषण आग, लोगों की जागरूकता से परिवार की बची जान
यमुना प्राधिकरण : ड्रा के जरिये किसानों को दिए गए भूखंड
ताकत और सामर्थ्य से भारत के विकास इंजन के रूप में स्थापित हो रहा उत्तर प्रदेशः सीएम योगी
एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष बने प्रदीप भारती