कलेक्ट्रेट में गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन, जिलाधिकारी ने महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने का किया आह्वान
गौतमबुद्ध नगर, 02 अक्टूबर 2024: आज कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री केवल व्यक्तित्व नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में सराहा जाता है। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसे साकार करने के लिए हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करें और समय पर सफाई मित्रों को सौंपें, ताकि कचरे के पहाड़ न बनें।
लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी सादगी और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी हर भारतीय के दिल में गूंजता है। शास्त्री जी का जीवन हमें उच्च विचार और सादा जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि तहसील जेवर के चचुरा, दलेलपुर, और तहसील दादरी के उपरालशी और गुलावठी खुर्द गांवों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में टीबी मुक्त घोषित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इन गांवों के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।