गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर वृद्धाश्रम “खुशियों की ओर” में भजन संध्या का आयोजन; मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
ग्रेटर नोएडा: गांधी-शास्त्री जयंती और अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय वृद्धाश्रम “खुशियों की ओर” में गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ए टू जेड फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संगीतकार आनंद मिश्र और उपेंद्र कुमार ने बापू के प्रिय भजनों “वैष्णव जन तो तेने कहिये” और “रघुपति राघव राजा राम” की सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही, वृद्धों के लिए म्यूजिक थेरेपी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिससे उन्हें मानसिक शांति और सुकून प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्ग निवासियों को समाजसेवी संजय श्रीवास्तव द्वारा फल, बिस्कुट आदि वितरित किए गए।
संगीतकार आनंद मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “जहां बुजुर्गों का सानिध्य होता है, वहां हमेशा समृद्धि और शांति रहती है। हमें उनके प्रति सम्मान और देखभाल की भावना को बनाए रखना चाहिए।”
वृद्धाश्रम के संचालक अशोक कुमार ने अपने विचारों में कहा, “बुजुर्ग हमारे परिवार और समाज की धरोहर होते हैं। हमें उनकी खुशियों का ध्यान रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”
इस समारोह में प्रमुख रूप से आनंद मिश्र, उपेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, ए टू जेड फाउंडेशन के संचालक अशोक कुमार, दीक्षा, रोहित प्रियदर्शन, सौरभ समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।