सनातन विद्या मंदिर द्वारा संस्कार प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
लग्रेटर नोएडा: श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में संचालित सनातन विद्या मंदिर द्वारा संस्कार प्रतियोगिता का आयोजन आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और बच्चों द्वारा प्रातः स्मरण मंत्र ‘ॐ’ एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ।
स्वप्निल डांस अकैडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, संस्कार विद्या मंदिर के मुख्य शिक्षार्थी भव्य राघव की प्रस्तुति ने भी उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया।
संस्था के संस्थापक-संयोजक एवं कार्याध्यक्ष सतेंद्र राघव ने बताया कि उनकी संस्था निरंतर सेवा बस्तियों के बच्चों के जीवन को संवारने के लिए प्रयासरत है। इस प्रतियोगिता में सनातन विद्या मंदिर, साई अक्षरधाम विद्यापीठ, सुर लय अकैडमी और स्वप्निल डांस अकैडमी के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की थीम अयोध्या धाम पर आधारित थी, जिसमें 7 से 9 वर्ष और 10 से 12 वर्ष के बच्चों ने एकल भजन, एकल नृत्य, समूह गान और समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अलका श्रीवास्तव, डॉ. अभिनव शर्मा, दुर्गेश्वरी सिंह और अनुराधा वर्मा ने भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों को जज किया।
प्रतियोगिता परिणाम:
एकल भजन (7-9 वर्ष): अदिति (प्रथम), अंशुमान (द्वितीय), स्तुति (तृतीय)
एकल भजन (10-12 वर्ष): वत्तशल (प्रथम), समृद्ध (द्वितीय), राघवेंद्र (तृतीय)
एकल नृत्य (7-9 वर्ष): आराध्या (प्रथम)
एकल नृत्य (10-12 वर्ष): रिंकी (प्रथम), भव्या पांडे (द्वितीय), खुशी (तृतीय)
समूह भजन (7-9 वर्ष): सुर लय एकेडमी (प्रथम), साईं अक्षरधाम विद्यापीठ (द्वितीय)
समूह भजन (10-12 वर्ष): सुर लय एकेडमी (प्रथम), साईं अक्षरधाम विद्यापीठ (द्वितीय)
समूह नृत्य (7-9 वर्ष): स्वप्निल डांस अकैडमी (प्रथम), साईं अक्षरधाम विद्यापीठ (द्वितीय)
समूह नृत्य (10-12 वर्ष): साईं अक्षरधाम विद्यापीठ (प्रथम), स्वप्निल डांस अकैडमी (द्वितीय)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया। संस्था ने आईआईएमटी कॉलेज के चेयरमैन मयंक अग्रवाल का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन के लिए कॉलेज का प्रांगण उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम में लगभग 200 लोग उपस्थित रहे, जिनमें माता-पिता, समाज के गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार और समिति के सदस्य शामिल थे।