सेक्टर डेल्टा-2 की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा: आरडब्ल्यूए डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सेक्टर की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डाला, जिनमें छठ पूजा के लिए स्थायी स्थान, पार्कों में हाईमास्ट लाइट और ओपन जिम की सुविधा, सामुदायिक केंद्र का समुचित रखरखाव, पेड़ों की कटाई-छटाई और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शामिल हैं।
इसके अलावा, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, सीवरेज की सफाई, नालियों की मरम्मत और आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की भी मांग की गई। सेक्टर के चारों ओर सर्विस रोड का निर्माण, असामाजिक तत्वों की रोकथाम और कम्प्लीशन मकानों में रह रही लेबर पर नियंत्रण का मुद्दा भी उठाया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरेन्द्र नेगी और सुनील गुप्ता समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।