डीएम ने किया ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
वेयर हाउस में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गौतम बुद्ध नगर, 30 सितंबर, 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस में मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण, संबंधित अधिकारीगण, और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस स्टाफ से वार्ता की और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो सही पाई गई। जिला मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन भी किया, सभी कैमरे क्रियाशील पाए गए।
इस अवसर पर, उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था के प्रति संतोष जताते हुए सहमति दी।