गौतम बुद्ध नगर में श्रम बंधु एवं बाल श्रम जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
गौतम बुद्ध नगर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आज जिला श्रम बंधु एवं बाल श्रम जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कैंप कार्यालय सेक्टर-27 नोएडा के सभागार में आयोजित की गई। बैठक का संचालन अपर श्रम आयुक्त गौतम बुद्ध नगर सरजू राम ने किया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में उप निदेशक कारखाना, सहायक श्रमायुक्त सुयश पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुक्त ई.पी.एफ.ओ. डॉ. जोगिन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे। अपर श्रम आयुक्त ने 26 जुलाई 2024 की कार्यवाही की अनुपालन आख्या की पुष्टि की और बताया कि ई-श्रम योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का पंजीकरण 5,74,098 हो चुका है, वहीं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 6,716 पंजीकरण हुए हैं।
बैठक में शिकायतों के निस्तारण पर भी चर्चा की गई। अपर श्रम आयुक्त ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से अब तक 1,368 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1,176 का निस्तारण किया गया है। निस्तारित शिकायतों में 336 श्रमिकों को 51,67,885 रुपये का बकाया देयों का भुगतान कराया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में औद्योगिक शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
बैठक में रीजनल पी.एफ. कमिश्नर ने प्रधानमंत्री के रोजगार प्रोत्साहन पैकेज के तहत घोषित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार रोजगार पाने वाले कर्मचारियों को एक माह के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज की गई समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रमिक और उद्यमियों के बीच विवाद की स्थिति न बने।