लूट के मोबाईल व लैपटॉप के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : फेस 3 नोएडा पुलिस ने द्वारा आम लूटपाट करने वाले दो शातिर किस्म के लूटेरे धीरज व अशरफ उर्फ भोपू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने आठ लूट के मोबाइल व एक चोरी का लैपटॉप बरामद किया है। एसएचओ फेस – 3 जीतेन्द्र कुमार ने बताया पकड़े गए दोनों लूटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं .
इनकी पहचान —
1. धीरज पुत्र संजय निवासी राजेश का गोदाम ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा
2. अशरफ अली उर्फ भोपू पुत्र मंसूर अली निवासी श्याम यादव का मकान ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा
लूटेरो से बरामद मोबाईल व लैपटॉप का विवरणः-
1. एक मोबाइल सैमसंग गोल्डन जे-5 IMEI NO. 356554/06/756124/7
2. एक मोबाइल एलजी सिल्वर कलर G5 IMEI NO. 358394072883957,358394072883965
3. एक मोबाइल सैमसंग ब्लैक जेड-2 IMEI NO.358699/07537441/0,
4. एक मोबाइल पैनासोनिक ब्लैक कलर IMEI NO.32511077331871
5. एक मोबाइल सैमसंग J-7 ब्लैक कलर IMEI NO.359473/07/799010/5
6. एक मोबाइल सैमसंग N-9 ब्लैक कलर IMEI NO.355306/06/57175/2
7. एक मोबाइल लावा सिल्वर कलर IMEI NO.911525950499529
8. एक मोबाइल चाईनीज मार्का ब्लैक कलर IMEI NO.82534026852421
9. एक लेपटाप एचपी ब्लैक -सिल्वर कलर SR. NO. 4CZ1200915