फ्लैट से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
नोएडा । सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के जेपी विश टाउन सोसायटी मे रहने वाले शख्स के घर से 10 सितंबर को हुई लाखों रुपये कीमत के गहने और 20 हजार रुपये नकदी की चोरी का पुलिस ने बृहस्पितवार को खुलासा किया है।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस 30 सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपित तक पहुंची। आरोपित से गहने व 10 हजार 100 रुपये की नकदी बरामद हुई। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सौरव धीमान 10 सितंबर को सेक्टर 104 स्थित अपने कार्यालय गए हुए थे। जब वह वहां से वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। चूंकि कंपनी का जरूरी काम होने के वजह वह पंजाब चले गए थे। वहां से लौटने पर बुधवार को थाना सेक्टर-126 पुलिस से शिकायत की।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमे जांच में लगाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान की। टीम ने नोएडा गेझा गांव के निवासी 22 वर्षीय अमन कुमार झा को बृहस्पितवार को शाहपुर अंडरपास के पास गिरफ्तार किया। आरोपित चोरी के गहने बेचने जा रहा था। आरोपित के पास से सोने की ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी, पांच चांदी की ईंट और 10100 रुपये बरामद किए। पूछताछ में बताया कि वह रेकी कर बंद घरों की तलाश करता है। ताला तोड़कर चोरी करता है। किसी को शक नहीं हो इसलिए दिन में चोरी करता है। 10 सितंबर को दिन में सौरभ के घर के गेट पर ताला लगा होने के चलते चोरी की थी।