संदिग्ध हालत में बंद कमरे में मिला छात्र का शव
ग्रेटर नोएडा : कासना थाना क्षेत्र के अल्फा – 1 में संदिध परिस्थित में एक छात्र का शव उसके कमरे में मिला है . जानकारी के मुताबिक मूल रूप से सिकंदराबाद बुलंदशहर का रहने वाला प्रशान्त यादव (22 वर्ष ) IIMT कालेज के पोलिटेक्निक फ़ाइनल इयर का छात्र था और यहाँ अल्फा – 1 सेक्टर में स्थित पीजी में रहता है और यहाँ . आज सुबह जब पीजी का कूक उसे जगाने पहुंचा तो प्रशांत बेसुध पड़ा हुआ था . कूक ने तुरंत इसकी सूचना पीजी संचालक को दी . जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीजी संचालक अपनी गाडी पर प्रशांत को लादकर कैलाश अस्पताल ले गए . जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . बताया जा रहा है प्रशांत की माँ वीना यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर मुजफ्फरनगर में तैनात हैं . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है . पोस्टमार्टम के बाद ही प्रशांत के मौत की गुत्थी सुलझेगी.