विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आईआईएमटी कॉलेज में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
ग्रेटर नोएडा: आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी की तरफ से बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फार्मेंसी के डॉयरेक्टर डॉ. नकुल गुप्ता व कॉलेज समूह के डॉयरेक्टर जनरल डॉ अंकुर जौहरी ने किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिसमें स्लोगन, राइटिंग, रंगोली, पोस्टर प्रेजेंटेशन, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, और शायरी आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को फार्मा के क्षेत्र में नौकरियों के अवसरों के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक फार्मासिस्ट केवल दवाई वितरित नहीं करता है, बल्कि वह एक समाज की सेवा करता है। डॉक्टरों के साथ-साथ फार्मासिस्ट भी सम्मान के पात्र होते हैं। इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक और अनेक छात्र मौजूद रहे।