सीआईएसएफ की कांस्टेबल परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए मुन्ना भाई गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक तीन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बाल में तैनात डिप्टी कमांडेंट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सीआईएसफ में हो रही कांस्टेबल की भर्ती में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जगह पर परीक्षा देने आया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात डिप्टी कमांडेंट कोकाटे किरन सुनील ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 सितंबर को केंद्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा हो रही थी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति शिवाजी राणा किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया। जब उसका बायोमेट्रिक और फोटो मिलान किया गया तो मैच नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस ने आरोपी शिवाजी राणा को गिरफ्तार कर लिया है।