उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज: उपराष्ट्रपति धनखड़ और सीएम योगी ने वियतनामी कलाकारों संग ड्रम बजाया, ई-रिक्शे पर स्टॉल्स का किया दौरा
ग्रेटर नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। इस मौके पर वियतनाम के कलाकारों से मुलाकात के दौरान, सीएम योगी ने स्टिक उठाकर ड्रम बजाया और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी उनका साथ दिया।
इसके बाद, दोनों ने ई-रिक्शे पर सवार होकर विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया और कलाकारों से बातचीत की। सीएम योगी ने इस ट्रेड शो में 70 से अधिक देशों से आए निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि शो में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।
योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई इकाइयाँ कार्यरत हैं, जो कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। 2017 से पहले कई इकाइयाँ बंद होने की कगार पर थीं, लेकिन सरकार की पहल से उनमें फिर से जान आई है।
यह आयोजन 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में चलेगा, और इसमें लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद जताई जा रही है।