UPITS 2024: ट्रेड शो के दौरान 6 सेक्टोरल सत्रों के माध्यम से 4 प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपोजिशन सेंटर व मार्ट में 25 से 29 सितम्बर के बीच होने वाले इस महा आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में दुनिया उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को देखेगी। आयोजन का शुभारंभ 25 सितम्बर को हो रहा है, मगर 26 से 27 सितम्बर के बीच 6 सेक्टोरल सेशंस का आयोजन कार्यक्रम के दौरान होगा। इसमें ई-कॉमर्स व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेशन व स्टार्टअप इकोसिस्टम पर फोकस किया जाएगा। वहीं, बिजनेस नेटवर्किंग पार्टनरशिप, इनवेस्टमेंट अट्रैक्शन, नॉलेज डिसेमिनेशन व ब्रांड यूपी के प्रमोशन जैसे टास्क्स को पूरा करने पर योगी सरकार का विशेष फोकस है। उल्लेखनीय है कि आयोजन में 15 हॉल्स में विभिन्न सरकारी विभागों तथा प्राधिकरणों के भव्य थीमैटिक पवेलियन स्थापित किए गए हैं, जो विजिटर्स के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगे। कार्यक्रम में विजिटर्स की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए तीन रूट्स पर फ्री शटल सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें राजीव गांधी भवन, नोएडा सेक्टर 38 के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तथा एनएसएसटीए पार्किंग से शटल बस सर्विस विजिटर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

सेक्टोरल सेशंस में 6 टॉपिक पर होगा मुख्य फोकस

25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का उद्देश्य एक व्यापार प्रदर्शनी से कहीं ज्यादा सहयोग, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है, जो दुनिया भर के व्यवसायों, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और विचारकों को एक साथ लाएगा। इस दौरान 26 तारीख को पहला सेशन ई-कॉमर्स और डिजिटल परिवर्तन पर बेस्ड होगा जिसमें ई-कॉमर्स और डिजिटल तकनीकों के तेजी से विकास के नवीनतम रुझानों और अवसरों पर चर्चा करेगा। वहीं दूसरे सेशन में नवाचार और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र पर फोकस किया जाएगा और उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में स्टार्ट-अप गतिविधि में आए उछाल पर केंद्रित होगा। इस सेशन को एकेटीयू द्वारा ऑर्गनाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही 26 तारीख को उच्च शिक्षा का भविष्य नामक सेशन का आयोजन होगा जिसमें कौशल विकास, उद्योग अकादमिक सहयोग और कौशल विकास में प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर चर्चा के साथ उच्च शिक्षा के उभरते परिदृश्यों पर बात की जाएगी। इसके बाद 27 तारीख को भी तीन सेशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत की निर्यात क्षमता का विस्तार, बीमा और वित्तीय जागरूकता तथा वित्तीय विनियमन और निर्यात-आयात सुविधा जैसे विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा।

15 हॉल्स में विभिन्न सरकारी विभागों तथा प्राधिकरणों के भव्य थीमैटिक पवेलियन हुए स्थापित

आयोजन के अंतर्गत कुल 15 हॉल्स में विभिन्न सरकारी विभागों तथा प्राधिकरणों के भव्य थीमैटिक पवेलियन स्थापित किए गए हैं। हॉल नंबर 1 में इन्वेस्ट यूपी और यूपीसीडा का पवेलियन संचालित होगा तथा हॉल नंबर 2 में इनॉगरल सेशन व सेमिनार का आयोजन होगा। हॉल नंबर 3 में यीडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, हॉल नंबर 4 में यूपी एट अ ग्लांस, हॉल नंबर 5 में यूपीएलसी, हॉल नंबर 6 में उच्च शिक्षा, बैंक, इंश्योरेंस, अर्बन डेवलपमेंट, स्वच्छता मिशन, जीआई टैग्स व यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के पंडाल तथा हॉल 7 में पर्यटन विभाग, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, नमामी गंगे, नोएडा अथॉरिटी व उत्तर प्रदेश जल संसाधन व स्वच्छता मिशन के पंडाल लगेंगे। हॉल 8 में यूपीनेडा व ऊर्जा विभाग, यूपीडा का डिफेंस पवेलियन व फॉरेस्ट तथा ईको टूरिज्म का पंडाल संचालित होगा। वहीं पंडाल 9 में ओडीओपी, हॉल 10 में एमएसएमई, हॉल 11 में यूपीएसआरएलएम, एफएसडीए, आयुष तथा हेल्थ व मेडिकल सेक्टर के पंडाल संचालित होंगे। वहीं, हॉल नंबर 12 में बागवानी व खाद्य प्रसंस्करण, एग्रीकल्चर व एलीड प्रोडक्ट्स, मंडी व एक्सपोर्ट्स, डेयरी, पशुधन विभाग, मत्स्य पालन विभाग तथा गन्ना विभाग के पंडाल व पवेलियन संचालित होंगे।

हॉल नंबर 14 व 15 में एक्सपोर्ट एक्सिलेंस टाउन टेक्सटाइल, हैंडलूम व खादी के पवेलियन तथा हॉल 15ए में रियल स्टेट तथा ऑटोमोबाइल व ईवी सेक्टर के पवेलियन संचालित होंगे। कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 से 3 बजे की समयावधि बिजनेस सेशंस के लिए निर्धारित होगी जबकि दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक आयोजन में आम जनता व विजिटर्स हिस्सा ले सकेंगे।

यह भी देखे:-

ऑनलाइन सुनवाई में प्रोमोटर्स को उपस्थित होने के लिए सार्वजनिक सुचना जारी की
अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे उपलब्ध रहें चिकित्सक, लापरवाही पर होगी कार्रवाई, ऑनलाइन न...
ग्रेटर नोएडा की छात्रा ने "बाल काव्य प्रतियोगिता" में बढ़ाया जनपद का मान
तकनीकी प्रगति के साथ मानव केन्द्रितता विपणन भविष्य की कुंजी है
राज्यपाल ने दिए सख्त निर्देश : टीम गठित कर फिरोजाबाद की बीमारी की जांच करे एसजीपीजीआई
शारदा विश्वविद्यालय में छठे टेक्नोवेशन हैकथॉन का भव्य शुभारंभ
बाराही मेला में पहुंचे स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, कहा मेला का अर्थ मेल मिलाप आपसी मिलन
भारत पहुंची डेनमार्क की प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने की अगवानी
यमुना प्राधिकरण में बनेगा यूनिवर्सिटी हब, 6 विश्वविद्यालय की स्कीम लॉन्च
अमेरिका: तालिबान पर फिर से जंग की तैयारी कर रहा पेंटागन, ड्रोन से बोला जा सकता है अफगानिस्तान पर हमल...
महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खुद ही लड़ना होगा: मेधा रूपम
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा: देवेंद्र टाइगर तीसरी बार अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए
फिल्म सिटी का शिलान्यास और मेडिकल डिवाइस पार्क का लोकार्पण दिसंबर में, CM योगी करेंगे उद्घाटन
मां बेटे को कार चालक ने कुचला, 2 साल के बच्चे की मौत
लूटपाट की नीयत से घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
बाढ़ से नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिला भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रति...