जानिए क्यों बीसीसीअई ने युसूफ पठान को किया निलंबित
नई दिल्ली (शशांक सिन्हा) : भारतीय क्रिकेट स्टार यूसुफ़ पठान को बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया है। हालाँकि आईपीएल में वो खेल सकेंगे।
दरअसल ये पूरा मामला पिछले साल हुए डोप टेस्ट का बताया जा रहा है जहाँ युसूफ पठान फेल हो गए थे | बड़ोदरा क्रिकेट एसोसिएशन ने यूसुफ़ पठान पर घरेलू मैचों में नहीं चुनेंगी| हालाँकि राहत की बात ये है की वो आईपीएल खेल सकेंगे|
यूसुफ पठान का यह निलंबन 15 अगस्त 2017 से लागू होगा। . बोर्ड ने कहा कि नियमों के अनुसार यूसुफ पर अस्थायी रूप से लगाए गए प्रतिबंध की अवधि का लाभ लेने का उन्हें पूरा हक है, जो उन पर 28 अक्टूबर 2017 से लागू था। . इसलिए अब बोर्ड के ताजा निलंबन की अवधि 15 अगस्त 2017 से लागू होकर 14 जनवरी 2018 की आधी रात को खत्म हो जाएगी। इसी के साथ ही यूसुफ पठान न केवल आईपीएल की नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे, बल्कि इस टूर्नामेंट और आगे टीम इंडिया के लिए भी खेल सकेंगे।