GIMS में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के अंतर्गत तंबाकू उन्मूलन केंद्र का लोकार्पण
ग्रेटर नोएडा। आज देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में तंबाकू उन्मूलन केंद्र का विधिवत लोकार्पण किया। इस पहल में गौतमबुद्ध नगर स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS), ग्रेटर नोएडा भी शामिल हुआ, जहां इस अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा तंबाकू उन्मूलन केंद्र के पंजीकरण केंद्र पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आयोजित किया गया। इसके साथ ही संस्थान में तंबाकू उन्मूलन की सुविधा जनता के लिए उपलब्ध हो गई है, जिससे जिले की जनता को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ सहित कई मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अभियान की सराहना की और तंबाकू उन्मूलन केंद्र की सेवाओं के प्रति जागरूकता दिखाई।