विद्यांतरिक्ष 2024: छात्रों को स्वस्थ और सफल बनने का संदेश, एक्यूरेट ग्रुप में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन
‘विद्यांतरिक्ष,2024’ एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बोलते हुए यूपीटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राकेश खाण्डाल ने छात्रों को बताया कि खुद को स्वस्थ रखना विद्याध्ययन का प्रथम लक्ष्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। एक्यूरेट बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डाॅ अमित गुप्ता, स्कूल आफ लाॅ के डायरेक्टर डाॅ अजय तिवारी तथा स्कूल ऑफ पालीटेक्निक के डायरेक्टर प्रोफेसर अचल कुमार ने नवप्रवेशित छात्रों,अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत उद्बोधन किया। मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशनरी ऑफीसर मनोज कुमार पुष्कर ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि एवं मोटीवेसनल स्पीकर शैलेश गुप्ता ने छात्रों को कल्पनाशील रहकर स्वछंद प्रयास के लिए प्रेरित किया। ओरेकल सर्टिफाइड एसिस्टेंट जनरल मैनेजर,टेक्निप एनर्जी आनंद कुमार सिंह ने छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनीज में हाइयेस्ट पैकेज गेन करने के लिए क्या करना चाहिए वो सूत्र बताया। स्वागत भाषण में पीजीडीएम व मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के डायरेक्टर जनरल डाॅ अवधेश गुप्ता ने सभी का अभिवादन किया। आभार व्यक्त करते हुए ग्रुप के डायरेक्टर प्लानिंग डाॅ सुनील मिश्रा ने कालेज मैनेजमेंट,अतिथिगण तथा अभिभावकों से निवेदन किया कि आपका विश्वास हमें विद्यार्थियों के साथ सतत अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। इस बार हम पुनः शत-प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और हमने इसी लिए बेस्ट एम एन सी में हाइयेष्ट पैकेज पर छात्रों के चयन के लिए विशिष्ट ट्रेनर्स को हायर किया है। आपका उज्ज्वल भविष्य ही हमारी प्रतिबद्धता है। कालेज की चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा ने सभी नव-प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया तथा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। विशिष्ट अकादमिक परफार्मेंस के लिए एक्यूरेट बिजनेस स्कूल के फैकल्टी मेंमबर्स शुभम,अनु चौहान,हरेन्द्र सिंह,प्रोफेसर मनमोहन आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर डाॅ योगेश भोमिया,डाॅ मैनेजमेंट डाॅ मनोज सिंह,आलोक सिंह,डीन स्टूडेंट वेल्फेयर आर के तिवारी,आलोक सिंह,सपना सिंह,हरिओंम शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम तथा भारत माता की जय उद्घोष के साथ हुआ।।