फार्म हाउस में परोसी जा रही थी अवैध रूप से शराब, सात गिरफ्तार
नोएडा । थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस में चल रही पार्टी में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। आबकारी विभाग और थाना पुलिस ने छापेमारी कर 7 लोगों गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में बीयर और शराब की बोतल बरामद हुई है।
पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक डॉक्टर शिखा ठाकुर और थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने दीपक रावत ,मांग्ते कम, मुक्ता थापा, आग्यक कग्यक, पीटर किरहक, राजू थापा, अंकित को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में बीयर और शराब की बोतल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यहां पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।