जनहित कॉलेज ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गौतम बुद्ध नगर, 22 सितम्बर 2024: जनहित कॉलेज ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच राजनीतिक जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव सुधार पर चर्चा करना था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में मूट कोर्ट सोसाइटी के सदस्यों मीनाक्षी तोमर, नीलम उपाध्याय, अंकित गुप्ता, और प्रियंका भाटी ने मुख्य भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मूट कोर्ट हॉल में किया गया, जिसमें कॉलेज के प्रतिष्ठित शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागियों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की व्यावहारिकता, इसके संभावित प्रभाव और चुनौतियों पर तर्कपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। उनके विचारों में भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील और चुनाव प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण के प्रति गंभीरता दिखाई दी।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें गुंजन पंचाल को प्रथम स्थान, अरुंधती शर्मा को द्वितीय स्थान, और ज्ञान शर्मा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इन छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

डॉ. अजय कुमार ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजन छात्रों में केवल भाषण-कला का विकास नहीं करते, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समझ को भी बढ़ावा देते हैं। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसे ज्वलंत विषय पर चर्चा करने से छात्रों की राजनीतिक समझ का विकास होता है।”

कार्यक्रम की सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शैलेन्द्र कुमार शर्मा को जाता है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “जनहित कॉलेज ऑफ लॉ हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बौद्धिक क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि छात्रों को राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श का अवसर भी प्रदान करते हैं।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्वान शिक्षक, स्टाफ सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रंजना द्विवेदी, डॉ. कुसुम कुमारी, रीता, शीतल शाह, मोनिका राठी, मनीषी शर्मा, पूजा शर्मा, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, चेतन राज सिंह, पवन प्रताप सिंह, गोविन्द सिंह, ऐश्वर्या मिश्रा, सतेंद्र कुमार, सूरज, हारिओम और प्रदीप आदि शामिल थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे छात्रों के बौद्धिक और नैतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

समारोह का समापन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शैलेन्द्र कुमार शर्मा के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। उन्होंने उपस्थित अतिथियों, छात्रों और आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा, “आप सभी की सहभागिता से यह आयोजन सफल हुआ है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे छात्रों को सोचने, समझने और अपने विचार प्रकट करने का मंच प्रदान करते हैं। जनहित कॉलेज ऑफ लॉ में इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे।”

यह भी देखे:-

गलगोटिया विश्वविद्यालय की (जीईईई) प्रवेश परीक्षा 15 जून को
बीसीसीएम होटल मैनेजमेंट कॉलेज के परिसर पौधारोपण समारोह का आयोजन
शिक्षा, प्रबन्धन, प्रोद्योगिकी और विज्ञान में समकालीन चुनौतियों के विषय पर मंगलमय संस्थान में अंतराष...
शारदा विश्विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान :  महिला उन्नति संस्थान द्वारा महिला सुरक्षा पर गोष्ठी का आ...
गलगोटिया विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स फेस्ट, देशभर से 60 टीमें ले रही हैं हिस्सा
लिटिल एंजलस स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित
गणतंत्र दिवस समारोह में जी डी गोयनका की धूम
Bodhi Taru International School organised ‘Neverland’-The Infotainment Summer Camp
जहांगीरपुर : ठा0 संजीव सिंह ब्रह्मा देवी अमीचंद कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक के रूप में निर्वाचित
बिमटेक में वार्षिक खुदरा सम्मेलन 2020 का आयोजन 
एस्टर पब्लिक स्कूल : सिद्धार्थ शर्मा हेड बॉय तो मेघा शर्मा बनी हेड गर्ल
लॉयड कॉलेज में नवीन विचारों और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय “हेल्थ-ए -थॉन“ का हुआ सफल ...
सेंट जोसफ के अध्यापकों ने 'Children's Day' को छात्रों के लिए बनाया यादगार
शारदा विश्वविद्यालय में प्राचीन मानव व्यवहार पर व्याख्यान: संरक्षण के महत्व पर जोर
गलगोटिया विश्वविद्यालय के इन छात्रों को विदेशों में मिली अच्छे पैकेज पर नौकरी
पीएम को नाड़ी पल्स स्टार्टअप की जानकारी देंगी जीएल बजाज की पूर्व छात्रा काजल