GIMS: “रक्तदान का अमृत महोत्सव” के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 20 सितंबर 2024: बढ़ती रक्त की मांग को देखते हुए, समाज में रक्तदाताओं की आवश्यकता को समझते हुए, आज एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा द्वारा मैजिक फिनसर्व, सेक्टर 125, नोएडा और नेशनल थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य “रक्तदान का अमृत महोत्सव” के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे रक्तदान अभियान को बढ़ावा देना है। इस वर्ष की थीम “20 वर्षों का समर्पण: रक्तदाताओं का धन्यवाद” रखी गई है। शिविर में कई उत्साही प्रतिभागियों ने इस Noble Cause में भाग लिया और समुदाय के विकास में योगदान दिया।
शिविर का संचालन डॉ. शालिनी बहादुर (एचओडी, ब्लड सेंटर) और डॉ. शताक्षी जिंदल (असिस्टेंट प्रोफेसर, ब्लड सेंटर) की देखरेख में किया गया, जिसमें डॉ. अंशुल त्यागी, श्री कल्याण भाटी (सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट) और श्रीमती उमा (नर्सिंग ऑफिसर) की टीम शामिल थी। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस अवसर पर शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली परियोजना अधिकारी श्रीमती मोनिशा गोगोई का धन्यवाद किया गया। साथ ही, आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की गई।
इस शिविर ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।