लड़की ने शादी के दबाव से बचने के लिए रची झूठी किडनैपिंग साजिश, नोएडा पुलिस ने किया खुलासा

नोएडा में आज सुबह-सुबह एक युवती के किडनैप की सूचना से हड़कम्प मच गया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस की टीम तलाश में जुट गई और कुछ ही घंटे में पुलिस ने उस युवती को दिल्ली के निजामुद्दीन से ढूंढ लिया।

दरसअल लड़की ने किडनैपिंग की साजिश अपने आप रची थी। इसके बाद अपने भाई को फोन करके झूठ बताया कि उसका किडनैप हो गया है।

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के होशियारपुर में रहने वाली एक लड़की सुबह अपने ऑफिस के लिए निकली थी। जब उसका भाई उसे ऑटो पर छोड़कर वापस आया। तभी उसे उसकी बहन ने कॉल किया कि कुछ लोगों ने उसका किडनैप कर लिया है और कोई नशीली चीज सुंघाकर गाड़ी में लेकर जा रहे हैं।

बहन ने भाई को बताया- मेरा किडनैप हुआ

जैसे ही उसके भाई ने अपनी बहन की बात सुनी, उसने अपने परिजनों को बताया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से सभी लोग थाना 113 पहुंच गए। इन लोगों से शिकायत मिलते ही पुलिस भी इस घटना की जांच में जुट गई।

लड़की के किडनैप होने की सूचना लगते ही पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया और कई टीम लड़की की तलाश में जुट गईं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यम से पुलिस को अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे में उस युवती को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।

जब पुलिस ने लड़की को बरामद किया तो उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी ने भी उसे किडनैप नहीं किया था। बल्कि उसके परिवार वाले उसकी शादी करना चाहते हैं लेकिन वह अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। परिवार वालों से शादी के बारे में सुनकर वह तंग आ चुकी थी और इसीलिए उसने अपने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची। लड़की ने कहा कि मुझे अभी अपना कैरियर बनाना है लेकिन परिवार वाले लगातार मुझ पर शादी करने के लिए दबाव बन रहे हैं। इसीलिए मैं यहां से चली गई थी। मेरा किसी ने भी किडनैप नहीं किया। मैं खुद ही ऑटो और बस के माध्यम से दिल्ली पहुंची।

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सुबह के समय एक लड़की के किडनैप होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में लड़की को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। लड़की का किसी ने भी किडनैप नहीं किया था। वह खुद से दिल्ली गई थी और उसने परिवार वालों को झूठ बताया था कि उसका किडनैप हुआ है। फिलहाल उस युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी देखे:-

नौकरी का झांसा देकर युवती से 6 लोगों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार
नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद घर में घुसकर कीमती साइकिल चोरी
नाबालिक से सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
कैश लूट का प्रयास , एटीएम पर तैनात गार्ड को मारी गोली
#UPDATE : ग्रेटर नोएडा के नामी स्कूल में विदेशी छात्र के साथ हो रहा था कुकर्म, आरोपी स्कूल स्टाफ गिर...
एसटीएफ के हत्थे चढ़े क्रेडिट कार्ड के फ्राडिए
पजेशन न देने पर इस बिल्डर के खिलाफ हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बिसरख पुलिस ने शातिर  वाहन लूट गैंग का किया पर्दाफ़ाश , पांच बदमाश गिरफ्तार 
नोएडा :कोर्ट के आदेश पर 5 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गयी शराब की बड़ी खेप, तीन गिरफ्तार
सिर में गोली लगने से सेवानिवृत फौजी की सदिग्ध अवस्था में मौत
शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल
गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी चढ़ा बिसरख पुलिस के हत्थे
पडोसी महिला पर तीन बच्चों को जहर देने का आरोप, एक की मौत
जेवर : भाजपा के जनलकल्याण सम्मलेन में दो गुट भिड़े , लूट फायरिंग का आरोप 
सोशल मार्केटिंग साइट पर मोबाइल आई फोन बेचने और इंश्योरेंस कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्...