आईआईए ने लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग की
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में परिवर्तित करने की शर्तों के साथ मांग की है। उद्यमियों ने सूरजपुर में आईआईए कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस विषय पर चर्चा की और बताया कि लीज होल्ड भूमि के फ्री होल्ड में बदलने से सरकार और उद्यमियों दोनों को लाभ होगा।
उद्यमियों ने कहा कि सरकार को शर्तों के साथ नियमों में बदलाव करना चाहिए। आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, सचिव सरबजीत सिंह और अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लीज होल्ड भूमि पर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अनुमतियाँ प्राप्त करने में विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे कई समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। इसके अलावा, अनुमति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का सामना भी करना पड़ता है।
उद्यमियों का कहना है कि यदि सरकार लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलती है, तो इससे प्रशासनिक परेशानियाँ कम होंगी, जिससे उद्यमियों का समय बचेगा और औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। यह प्रक्रिया सकल घरेलू उत्पाद और राजस्व में वृद्धि में भी मदद करेगी, जिससे सरकार का 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य जल्द पूरा होगा।
फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। इसके परिणामस्वरूप, लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने से प्राप्त राजस्व का उपयोग सरकार नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने में कर सकेगी।