अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध चाकू बरामद किया है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया की बीती रात को उप निरीक्षक अंकुश सिंह ने एक सूचना के आधार पर समतल फैक्ट्री के पास से दीपक पुत्र रामपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह चोरी करने की नीयत से घूम रहा था।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को गस्त के दौरान थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कुलेसरा के पास से मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह चोरी करने की नीयत से घूम रहा था।