यहाँ बेचा जा रहा था ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली पार्ट्स
नोएडा। टीवीएस मोटर्स कंपनी के नकली पार्ट्स बेचने वाले तीन दुकानदारों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कंपनी के अधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर की गयी है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर के अधिकारी हरिराम ने थाने में शिकायत की कि उसके कंपनी के नाम से कुछ लोग नकली पुर्जे बेंच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छलेरा गांव में छापा मारा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने तीन दुकानों पर छापा मारकर नकली मोटर पार्ट्स बेंच रहे राजा, राहुल व उस्मान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली पार्ट्स बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने नकली मोटर पार्ट्स बेंचने की बात स्वीकार की है।